Priyanka Verma

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता - प्रतिदिन मेरा

मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी को।।🎊🎈💐🎉🎊🥳🥳


प्रतिदिन मेर


गुजरता जा रहा प्रतिदिन मेरा,
हो रहा है,अपने से नया परिचय मेरा
कौन हूं मैं?
क्या हूं मैं?
इस पर विचार करता मन मेरा,
गुजरता जा रहा प्रतिदिन मेरा,
खुद को खोजूं,
स्वयं को ढूंढू,
मिल रहा है, हर पल नव रूप मेरा ,
गुजरता जा रहा प्रतिदिन मेरा।।


प्रियंका वर्मा
7/8/22

   9
1 Comments

Milind salve

08-Aug-2022 09:03 AM

बहुत ही सुन्दर

Reply